UAE एवं OMAN में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

0

Hello All,

उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल (www.rojgarsangam.up.gov.in) के माध्यम से अब UAE एवं OMAN में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है। rojgaarsangam पोर्टल पर कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल अभ्यर्थियों के लिए लगभग 10,655 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।
इन रिक्तियों में Supervisor Ricing, Camp Boss, Mobile Pump Operator, Steel Fixer, Construction Helper, Shuttering Carpenter, Bike Rider, एवं Electrician जैसे पद सम्मिलित हैं। अभ्यर्थियों से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आई.टी.आई. या स्नातक योग्यता रखने वाले तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (www.rojgarsangam.up.gov.in) पर Jobseeker के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार साक्षात्कार में प्रतिभाग कर विदेश में सेवायोजन का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण या आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय गोंडा में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *