Important Points Regarding Semester Exam June 2023
प्रिय छात्रों
आप सभी छात्र एक्जाम रूम मे जाने से पहले नीचे दिये गए जरूरी सूचनाएँ जरूर पढ़ लें जिससे पेपर के दिन आपको कोई समस्या न हो –
1- अपना एड्मिट कार्ड और वेरिफिकेशन कार्ड जरूर लेकर जाये |
2- एक्जाम से पहले अपना एक्जाम शैड्यूल जरूर देख लें क्यूंकी पेपर डेट और शिफ्ट बदलती रहती है |
3- जिस पेपर मे कैल्कुलेटर प्रतिबंधित है उसमे कैल्कुलेटर न ले जाएँ |
4- Transparent पानी की बोतल जरूर ले जाएँ क्यूंकी गर्मी बहुत है |
5- अपने खाने पीने और नींद का ध्यान दें जिससे पेपर के समय सुकून से पेपर दे सकें |
6- अपना सीट प्लान समय से पहले देख ले की कहा किस रूम मे आपको बैठना है |
7- अपने साथ जरूरी Stationary जैसे पेन, पेंसिल, रबर, स्केल इत्यादि जरूर लेकर जाएँ |
8- परीक्षा कक्ष मे कोई भी नकल सामाग्री न लेकर जाएँ अन्यथा यू एफ एम भरना पड़ जाएगा |
9- नीचे दी गयी इमेज मे जो पेपर लिखे है उसमे कैल्कुलेटर की अनुमति नहीं है हालांकि Applied Mathematics-II मे साधारण कैल्कुलेटर की अनुमति है |
Sir RCC Code k liya information da di g a. Kya hum IS Code ki puri book la kar ja a ya only 3 page code k
All the best