Important Points Regarding Semester Exam June 2023

2

प्रिय छात्रों

आप सभी छात्र एक्जाम रूम मे जाने से पहले नीचे दिये गए जरूरी सूचनाएँ जरूर पढ़ लें जिससे पेपर के दिन आपको कोई समस्या न हो –

1- अपना एड्मिट कार्ड और वेरिफिकेशन कार्ड जरूर लेकर जाये |

2- एक्जाम से पहले अपना एक्जाम शैड्यूल जरूर देख लें क्यूंकी पेपर डेट और शिफ्ट बदलती रहती है |

3- जिस पेपर मे कैल्कुलेटर प्रतिबंधित है उसमे कैल्कुलेटर न ले जाएँ |

4- Transparent पानी की बोतल जरूर ले जाएँ क्यूंकी गर्मी बहुत है |

5- अपने खाने पीने और नींद का ध्यान दें जिससे पेपर के समय सुकून से पेपर दे सकें |

6- अपना सीट प्लान समय से पहले देख ले की कहा किस रूम मे आपको बैठना है |

7- अपने साथ जरूरी Stationary जैसे पेन, पेंसिल, रबर, स्केल इत्यादि जरूर लेकर जाएँ |

8- परीक्षा कक्ष मे कोई भी नकल सामाग्री न लेकर जाएँ अन्यथा यू एफ एम भरना पड़ जाएगा |

9- नीचे दी गयी इमेज मे जो पेपर लिखे है उसमे कैल्कुलेटर की अनुमति नहीं है हालांकि Applied Mathematics-II मे साधारण कैल्कुलेटर की अनुमति है |

2 thoughts on “Important Points Regarding Semester Exam June 2023

  1. Sir RCC Code k liya information da di g a. Kya hum IS Code ki puri book la kar ja a ya only 3 page code k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *