What is Provisional Certificate?

6

Provisional Certificate एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है जो एक अस्थाई प्रमाण पत्र है और आपके फ़ाइनल पेपर के बाद रिज़ल्ट आने से पहले तक मान्य होता है | इस सर्टिफिकेट की मदद से आप रिज़ल्ट आने से पहले कहीं प्रवेश लेना चाहें तो मिल सकता है | इस सर्टिफिकेट को आप अपनी संस्था के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं | जब आपकी ओरिजिनल मार्कशीट आ जाती है तब यह प्रमाण पत्र अमान्य हो जाता है | जहां पर आपका ओरिजिनल प्रमाण पत्र मांगा जाता है वहाँ आप इसको लगा सकते है | इसलिए आप लोग फ़ाइनल पेपर खतम होते ही इस प्रमाण पत्र को संस्था से बनवा लें और कोशिश करें कि एक साथ बनवाएँ जिससे आपका काम जल्दी हो सके और संस्था को भी असुविधा न हो | साथ ही साथ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मार्कशीट भी संस्था से प्राप्त कर लें | अन्यथा आपको इसके लिए अपनी कंपनी से या कॉलेज से वापस आना पद सकता है |

और अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट करके पूंछ सकते है |

You can also visit this YouTube channel for different videos:

https://www.youtube.com/channel/UCXhi6028GXKYdqAJhfBkFYw

6 thoughts on “What is Provisional Certificate?

  1. I want offer letter. My name is Anubhav tiwari. I am belong to Village -Bhasanda ,post – Mohanlal ganj , District – Lucknow(Uttar Pradesh pincode -226301)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *