BTE UP Scrutiny Result 2023
प्रिय छात्रों,
प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा एक पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी है कि जिन छात्रों ने जून सेमेस्टर एक्जाम के रिज़ल्ट कि स्क्रूटनी के लिए फॉर्म भरे थे उनका रिज़ल्ट परिषद कि वैबसाइट bteup.ac.in पर रिज़ल्ट के लिंक पर आगया गया है | आप सभी अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि डाल कर स्क्रूटिनी का रिज़ल्ट देख सकते हैं |
आपको ये भी अवगत करा दें कि अभी परिषद ने पुनर्मूल्यांकन का रिज़ल्ट नहीं जारी किया है उसका काम अंतिम चरण मे हैं जैसे ही पुनर्मूल्यांकन का काम पूरा होगा परिषद द्वारा उसका रिज़ल्ट भी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा |
Youtube चैनल लिंक – https://www.youtube.com/@shobh1111/about
Whatsapp चैनल लिंक – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a