Extra Classes Order By BTEUP 2023
प्रिय छात्रों,
आप सभी की विषम सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं जिसमे से प्रथम वर्ष के छात्रों का एड्मिशन देर से होने की वजह से उनका सिलैबस पीछे चल रहा है और विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि नजदीक आ रही है | इसके तहत प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने एक पत्र जारी किया गया है जिसमे सभी इंस्टीट्यूट से ये कहा गया है कि जिन पाठ्यक्रम मे सिलैबस पीछे है उनको एक्सट्रा क्लास लेकर समय से सिलैबस पूर्ण करें | परिषद ने ये भी कहा है कि आपका सिलैबस पूरा करने के लिए अगर अवकाश के दिनों मे भी कक्षाएं चलानी पड़े तो चलायी जाएँ | इसका यह मतलब हुआ कि आपके विषम सेमेस्टर कि परीक्षाएँ दिसम्बर अंतिम सप्ताह मे शुरू होने कि संभावना है | हालांकि परिषद ने 17 दिसम्बर से परीक्षाएँ शुरू होने कि संभवना जताई है लेकिन अभी ये तिथि आगे बढ्ने कि उम्मीद है |
इसलिए आप सभी अपनी अपनी कक्षाओं मे समय उपस्थित रहे जिससे आपका सिलैबस न छूटे और परीक्षाएँ अगर दिसम्बर अंतिम सप्ताह मे शुरू होती हैं तो आप उसके लिए तैयार रहें | आप अपने टीचर्स के संपर्क मे रहिए और जो टॉपिक आपको न समझ मे आया हो उसको उनसे समझ लें |
Youtube चैनल लिंक – https://www.youtube.com/@shobh1111/about
Whatsapp चैनल लिंक – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Sir Year Back wale konsse semester की tayyari kre 3rd या 1st.
jinka year back hai wo log 1st year k paper denge,lekin agar wo recheck me pass ho jayenge to wo 3rd sem k paper ki tayari karenge.