What Qualities A Student Should Have?
हैलो दोस्तों,
कभी कभी हमें अपनी क्लास मे एक ऐसा स्टूडेंट दिख जाता है जिसकी तरह हम भी बनना चाहते हैं या उस स्टूडेंट की खूबियों को खुद मे लाना चाहते हैं | इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताएँगे कि आपके अंदर बतौर एक छात्र क्या क्या खूबियाँ होनी चाहिए –
1- एक प्रेरणा से भरा हुआ छात्र अपने सभी लक्ष्य आसानी से पा लेता है इसलिए एक छात्र को प्रेरणा से भरे हुए होना चाहिए |
2- एक छात्र को अनुशासित होना चाहिए जिससे वो अपने काम सही तरीके से समय के अंदर पूरा कर ले |
3- एक छात्र को लचीला भी होना चाहिए जिससे कभी कोई कठिन परिस्थित आए तो एक कदम पीछे हटना भी जानता हो और फिर बाद मे अपना अगला कदम उठाए |
4- गंभीर सोच किसी भी इंसान को सही फैसला लेने मे मदद करती है इसलिए एक छात्र को गंभीर भी होना चाहिए |
5- इफेक्टिव कम्युनिकेशन एक छात्र का सबसे बड़ा हथियार होता है जिससे वो अपने सामने वाले को अपनी बातों से अपनी बातों के लिए सहमत कर लेता है |
6- एक छात्र को हमेशा जिज्ञासु होना चाहिए जिससे वो आने वाली नयी नयी तकनीक या जानकारी को समय से सीख या जान सकता है |
7- एक छात्र को Organized होना चाहिए जिससे वो अपने आस पास या अपने घर या अपने सामान को सही तरीके से रख सके और जरूरत पड़ने पर समय से वो सामान मिल जाए |
8- एक छात्र को समय का खास ध्यान रखना चाहिए क्यूंकी एक बार बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है |
9- एक छात्र के अंदर टीम वर्क कि भावना होनी चाहिए चाहे वो स्कूल हो कॉलेज हो या ऑफिस |
10- एक छात्र को Ethical and Responsible स्वभाव का होना चाहिए जिससे वो किसी काम हो ईमानदारी स करे |
11- एक छात्र के अंदर Financial मैनेजमेंट भी आना चाहिए जिससे वो स्टूडेंट लाइफ मे कम पैसे मे अच्छे से रह सके पढ़ाई कर सके |
आशा है ये पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगी होगी, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो रिप्लाइ सेक्शन मे कमेंट करके जरूर बताइएगा |
Youtube चैनल लिंक – https://www.youtube.com/@shobh1111/about
Whatsapp चैनल लिंक – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
इस पोस्ट से मैंने बहुत कुछ सीखा और बहुत ही मेरे दिल को अच्छा लगा इस पोस्ट को पढ़ के ,आपने ऐसे शब्दों का इस्तमाल किया है
thanks, share this also
Sir aapne Jo likha hai use apnane se life me bahut changing aayegi
Our mai khud in baaton ko apna raha hu
Margdarsan ke liye mai sada aapka aabhari hu our rahugan.
Thank you
Sir🙏🙏🙏🙏
thanks, share this also
Thenk you sir
Sir aapka post power 💪 full 🌕🌝 though student na bhi padhna chahe to bhi padhen lagega eise post share karne ke liye thankyou 🙏🙏🙏🙏🙏 sir