हैलो दोस्तों,

ब्लैक होल क्या है? क्या ये सही मे ब्रह्मांड मे स्थित हैं? क्या सच मे सब कुछ अपने अंदर समेट लेते हैं? ऐसे बहुत से सवालों के जवाब हम जानेंगे इस पोस्ट के जरिये |

बीसवीं शताब्दी से पहले तक ब्लैक होल के बारे मे कोई नहीं जनता था | एक ब्लैक होल ब्रह्मांड मे ऐसा तारा है जिसमे इतना अधिक गुरुत्वाकर्षण है जिसकी वजह से उसके अंदर से प्रकाश भी बाहर नहीं आ सकता है | इसमे इतना अधिक गुरुत्वाकर्षण होता है कि इसके रास्ते मे जो भी आता है या इसके पास से अगर कोई ग्रह या पिंड गुजरता है तो वो इसको अपने अंदर समेट लेता है | आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की वजह से ब्लैक होल की खोज हुई | आइंस्टीन ने बताया कि गुरुत्वाकर्षण कि वजह से न सिर्फ समय बल्कि ताप, आवाज़, पदार्थ और रोशनी भी आकर्षित होती है | इसका यह मतलब हुआ कि अगर कोई तारे मे अगर गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक हो जाये कि वो रोशनी को भी आकर्षित कर ले तो वह तारा एक काले धब्बे की तरह दिखाई देगा और यही ब्लैक होल के नाम से जाना जाता है |

1960 के आस पास वैज्ञानिकों ने कहा कि एक दिन हम ब्लैक होल को भी ढूंढ लेंगे क्यूंकि ये ब्रह्मांड मे कहीं न कहीं हैं | सबसे पहले एक तारे का जन्म होता है Nebula से, अगर इस नेब्यूला से एक एव्रेज स्टार बनता है तो बाद मे वो रेड जाएंट तारा बनता है और फिर अंत मे व्हाइट ड्वार्फ तारा लेकिन उसी नेब्यूला से अगर एक बड़ा तारा बनता है तो बाद मे सुपर जाएंट तारा बनता जिसमे एक विस्फोट होने से सुपेर्नोवा बनता है | ये सुपरनोवा अगर छोटा होता है तब बनता है न्यूट्रॉन तारा और अगर यही सुपरनोवा बड़ा होता है तब बनता है ब्लैक होल | आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर हमारा सूरज कभी ब्लैक होल बनता है तो उसमे गुरुत्वाकर्षण की वजह से सूरज का व्यास सिकुड़ कर 50 किलोमीटर तक रह जाएगा | लेकिन हमारा सूरज कभी ब्लैक होल नहीं बनेगा वो बाद मे चल कर व्हाइट ड्वार्फ तारा बनेगा | वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे मिल्कि वे आकाशगंगा मे लाखों ब्लैक होल मौजूद हैं |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो और अगर आप ऐसी और रोचक जानकारियां चाहते हैं तो हमे रिप्लाइ या कमेंट करके जरूर बताएं |

Youtube चैनल लिंक – https://www.youtube.com/@shobh1111/about

Whatsapp चैनल लिंक – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a

3 thoughts on “What is Black Hole?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *