What Precautions you should take before filling out the UP Scholarship form?

23

हैलो दोस्तों,

आप सभी अपना स्कॉलर्शिप फॉर्म भरने के लिए परेशान होंगे कि कैसे भरा जाए, कहाँ से भरा जाए, कहीं कोई गलती न हो जाए | यहाँ नीचे लगभग सभी बिन्दुओं को लिखा गया है जहां आप गलती करते हैं | इसलिए इन सभी बिन्दुओं को पढ़िये और फॉर्म भरते समय ध्यान रखें |

  1. कोशिश करें कि फॉर्म खुद से भरें या जिससे भी भरवाएँ आप सामने बैठ के देखते रहें कि सभी प्रविष्टियाँ सही से भरी जा रही हैं |
  2. अपनी जन्मतिथि, ब्रांच, वर्ष, सभी प्रमाण पत्र क्रमांक, उनके दिनांक, आपका एनरोलमेंट नंबर, प्रवेश परीक्षा का एप्लिकेशन नंबर, प्राप्तांक, पूर्णांक इत्यादि सभी सही सही भरें |
  3. आपके बैंक अकाउंट, स्कॉलर्शिप फॉर्म, आधार कार्ड तीनों जगह एक ही मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  4. सभी प्रमाण पत्र को स्वप्रमाणित करें |
  5. स्कॉलर्शिप फॉर्म के अंतिम पेज पर दिनांक, स्थान और हस्ताक्षर जरूर करें |
  6. आय प्रमाण पत्र केवल पिता का ही लगाएँ, पिता के न होने पर माता का लगाएँ | भूल कर भी अपना स्वयं का आय प्रमाण पत्र न लगाएँ |
  7. हाई स्कूल का प्राप्तांक और पूर्णांक सही सही भरें क्यूंकि इससे आपका फॉर्म रिजैक्ट भी हो सकता है |
  8. स्कॉलर्शिप फॉर्म के साथ सभी प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी अवश्य लगाएँ |
  9. अपना बैंक अपने आधार से जरूर लिंक कराएं |
  10. जिंका खाता न खुला हो सबसे पहले अपना खाता खुलवाए तब स्कॉलर्शिप फॉर्म भरें |
  11. खाता जरूरी नहीं ही जिस जिले मे आप पाढ़ रहे हों उसी जिले का हो बशर्ते की आपके फॉर्म, आधार और बैंक अकाउंट मे आपका ही मोबाइल नंबर हो और वो सब आपके नाम से ही हो |
  12. कोशिश करें कि जिनका आय प्रमाण पत्र एक्सपायर होने वाला हो वो नया बनवा कर तब अप्लाई करेंगे क्यूंकि एक बार आपने जो सर्टिफिकेट नंबर डाल दिया वही आपके पूरे कोर्स मे चलेगा |
  13. जो छात्र अपनी पढ़ाई बीच मे छोड़ के कोई नया कोर्स जॉइन करे होंगे उनको उस साल स्कॉलर्शिप न मिल कर उसके अगले साल स्कॉलर्शिप मिलेगी |
  14. जिन छात्रों ने पिछली और इस नए कोर्स के बीच मे गैप करके आए होंगे उनको एक गैप सर्टिफिकेट भी फॉर्म के साथ देना होगा |
  15. फ़ाइनल सबमिट करने से पहले अपना भरा हुआ फॉर्म ठीक से चेक कर लें |
  16. जो छात्र पहली बार भर रहे हैं वो फ्रेश पर क्लिक करेंगे और जो पहले भर चुके हाइनी वो रिन्यू पर क्लिक करेंगे |
  17. रजिस्ट्रेशन के बाद मिले हुए पासवर्ड को कहीं लिख कर रख लें |
  18. स्कॉलर्शिप फॉर्म की दो कॉपी निकालें, एक संस्था मे जमा करें और एक अपने पास सुरक्षित रखें |

ये कुछ बिन्दु थे जिनपर आपको ध्यान देना होगा | फिर अगर आपको कोई समस्या होती हाई तो नीचे रिप्लाइ सेक्शन मे कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं |

23 thoughts on “What Precautions you should take before filling out the UP Scholarship form?

        1. Sir mere scholarship form ka print nhi nikal raha hai bahut Dino se server error bata raha hai
          Koi solution bataiye sir Please 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *