BTEUP Semester Exam 2024 ( 11/02/2024 ) Paper Postponed )
प्रिय दोस्तों,
दिनांक 31.01.2024 को प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा एक लेटर आया है जिसमे ये बताया गया है कि दिनांक 11.02.2024 को दोनों पालियों का पेपर स्थगित हो गया है और इस दिन होने वाले दोनों पालियों के पेपर अब दिनांक 14.02.2024 को होंगे | चूँकि दिनांक 11.02.2024 को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी ( प्रा० ) प्रतियोगी परीक्षा 2023 होनी है जिसकी वजह से सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दिनांक 11.02.2024 को होने वाली परीक्षाओं को किसी अन्य तिथि में करने का अनुरोध किया है | यही वजह है कि आप सभी की दिनांक 11.02.2024 को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षाओं को अब परिषद् ने दिनांक 14.02.2024 को कराने का निर्णय लिया है |
आप सभी लोग ये ध्यान रखियेगा कि अब आपको दिनांक 11.02.2024 की जगह दिनांक 14.02.2024 को पेपर देने जाना है | आपके परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है |
अन्य किस जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट में रिप्लाई करके पूँछ सकते हैं | यह सूचना आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर दीजियेगा जिससे उनको भी कोई समस्या न हो |

OK sir thank you 🙏
Thank you sir
Sir ham logo ko tablet kab milega
march ya april me