What is Virtual Private Network (VPN) ?

0

हेलो दोस्तों,

Virtual Private Network or VPN एक ऐसा एन्क्रिप्टेड नेटवर्क है जिससे कोई डिवाइस इन्टरनेट से सुरक्षित तरह से जोड़ी जाती है | VPN आपके डाटा को सुरक्षित तरीके से एक जगह से दूसरी जगह भेजता है | ये ऐसे लोगों को जो चोरी छुपे दूसरे लोगों की बातें सुनना चाहते हैं उनसे आपको बचाता है और आपको बिना परेशान किये काम करने देता है | ये नेटवर्क ज्यादातर कॉर्पोरेट ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है | अगर आप ऑफिस से बाहर भी है फिर भी आप VPN की मदद से अपने ऑफिस से जुड़े रह सकते हैं |

VPN होस्ट अपने सर्वर से आपकी आई पी एड्रेस को छुपा कर रखता है | जब भी आप VPN से इन्टरनेट ब्राउज करते हैं तब ISP को भी ये नहीं पता चल पाता है कि आप किस वेबसाइट को सर्च कर रहे हैं | कोई भी हैकर या साइबर क्रिमिनल आपके डाटा को पढ़ नहीं सकता है | VPN डाटा को पढने के लिए एन्क्रिप्शन key की जरुरत पड़ती है बिना इसके किसी को भी इस एन्क्रिप्टेड डाटा को पढने में कई साल लग जायेंगे | VPN के इस्तेमाल से आप अपनी लोकेशन को भी छुपा सकते हैं | VPN में आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री भी स्टोर नहीं होती है |

अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हैं तो ISP वाले आपका डाटा विज्ञापन बनाने वालो को नहीं दे पाएंगे, या पुलिस / सरकार को नहीं दे पाएंगे, जिससे आप काफी परेशानियों से बच सकते हैं |

VPN इस्तेमाल करने के फायदे :-

  1. आपका आई पी एड्रेस सिक्योर रहता है |
  2. आपकी इन्टरनेट हिस्ट्री, सर्च हिस्ट्री और कूकीज कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता है |
  3. किसी VPN में लॉग इन करने के लिए 2 बार ऑथेंटिकेशन होता है |
  4. VPN इस्तेमाल करने से सपोर्ट सर्विसेज सस्ती पड़ती है |

Join whatsapp group – https://chat.whatsapp.com/K0LwRejzwwmIX4XuQy6uBg

Join whatsapp channel – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a

Join Youtube Channel – https://youtube.com/@shobh1111?si=qpMdLWo8ky9Wclxo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *