Be a Part of “Ek Ped Maa Ke Naam” Campaign
प्यारे दोस्तों,
पेड़ हमारे जीवन का बहुत ही अमूल्य हिस्सा है | इनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं | पेड़ हमें शुद्ध हवा देते हैं, भोजन देते हैं, शुद्ध जल देने में सहायता करते हैं, बाढ़ से बचाते हैं, सूरज की गर्मी से बचाते हैं और भी बहुत से फायदे हैं पेड़ होने के | इसलिए हमें पेड़ों को बचाना चाहिए और इनको काटना नहीं चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए | अगर आपने ध्यान दिया होगा तो इस साल पिछले साल की अपेक्षा तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गयी है जिसका एक कारण पेड़ों की कटाई है |
आज के इस दौर में जहाँ विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ और जंगल काट दिए जा रहे हैं जिसका नतीजा ये हो रहा है कि गर्मी में खूब भयंकर गर्मी, ठण्ड में खूब ठण्ड और बरसात में खूब बरसात होने लगी है जिससे इंसान का जीवन कठिन होता जा रहा है | हमें अपने जीवन को सरल बनाने के लिए पेड़ों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना चाहिए |
“एक पेड़ माँ के नाम” इस मुहीम के तहत हम सभी को एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाना अनिवार्य है और उसकी रक्षा भी करना है | हमें एक पेड़ लगा के उसको रोज़ पानी देना है और बड़ा करना है | इस मुहिम के तहत अगर हम सभी ने एक पेड़ लगाया और उसकी रक्षा की तो भविष्य में हमारी पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी एवं हमें शुद्ध हवा मिलेगी सांस लेने के लिए |
जादव “मोलाई” पायेंग माजुली के एक पर्यावरण कार्यकर्ता और वानिकी कार्यकर्ता हैं, जिन्हें भारत के वन पुरुष के नाम से जाना जाता है। इन्होने सोलह साल की उम्र से ही पेड़ लगाने शुरू कर दिए थे और कई दशकों के दौरान, उन्होंने अकेले ब्रह्मपुत्र नदी के रेतीले तट पर पेड़ लगाए और उनकी देखभाल की, जिससे यह एक वन आरक्षित क्षेत्र बन गया है जो इस समय 550 हेक्टेयर से भी ज्यादा क्षेत्रफल में फैला है | इनका यह सिलसिला अभी भी जारी है | इन्हें इस काम के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है | हमें इन जैसे महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए और अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा करने की कोशिश करनी चाहिए |
आप सभी से निवेदन है कि आप सभी लोग “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का हिस्सा जरुर बनिए | ये सभी के लिए अनिवार्य है | भारत सरकार और राज्य सरकारें भी इस मुहिम को बढ़ावा दे रही हैं और सभी संस्थाओं की निगरानी भी कर रही हैं कि सभी संस्थाओं में इस मुहिम का अनुसरण किया जा रहा है या नहीं इसलिए भी आप सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना है |

Sir पेड़ लगाना अच्छी बात है निःसंदेह इससे पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी परंतु जो लाखो टन कार्बन एमिशन हो रहा है उस पर भी कोई कार्यवाही होनी चाहिए
यहां आम आदमी को एक पेड़ मां के नाम के रूप में लगवाया जा रहा है और उन बड़े उद्योगपतियों पर कार्बन एम्मीशन से संबंधित कोई कड़े कानून या राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संबंधी कानूनों में कोई सख्ती ही नही है।
hame apna kaam karte rahna chahiye
Thanks 🙏🙏🙏🙏
बहुत ही सराहनीय कार्य पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए सभी को बड़चड़कर भाग लेना चाहिए और पेड़ लगाना चाहिए जब तक पेड़ है तभी तक जीवन है।।
ji, thankyou
सर आपसे निवेदन है कि कॉलेज में छात्र द्वारा पेड लगाने का कार्यक्रम प्रैक्टिकल परीक्षा के दिनो में रखा जाए खासकर अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ताकि कॉलेज से निकलते निकलते उनके द्वारा लगाये गए पेड की याद कॉलेज में तथा उनके दिलो में बनी रहे 🙏🙏🙏🙏 please sir
ye government ki planning hai, isme ham log date change nahi kar sakte hain.
I have planted
3 plants of guava &
1 plant of jackfruit
And many flowers last week
very good