What is “The Brain Computer Interface (BCI) Chip”? The Bionic Eye
Hello friends,
आप सब ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि अब भविष्य में अन्धा इंसान भी देख पायेगा | जी हाँ, भविष्य में बहुत जल्द एक ऐसी टेक्नोलॉजी आने वाली है जिससे एक अन्धा इंसान भी नार्मल लोगों की तरह ही देख सकेगा | साथ ही साथ ऐसा इंसान जो सुन नहीं सकता है वो भी आसानी से सुन सकेगा | इस टेक्नोलॉजी का नाम है ब्रेन कंप्यूटर इंटरफ़ेस | सन 2011 में एक कंपनी ने ऐसा करने का सबसे पहले सोचा लेकिन कामयाबी नहीं मिली, फिर 2012 में दूसरी कंपनी ने ऐसा करने का सोचा लेकिन उनको भी कामयाबी नहीं मिली लेकिन फिर 2024 में एलोन मस्क ने इसी ब्रेन कंप्यूटर इंटरफ़ेस ( बी सी आई ) चिप की मदद से ऐसा करके दिखा दिया जिससे एक लकवाग्रस्त इन्सान अपनी सोच से शतरंज भी खेल सकता है |
इसी क्रम में एलोन मस्क इसी ब्रेन कंप्यूटर इंटरफ़ेस ( बी सी आई ) चिप की मदद से एक ऐसा चश्मा बनाने वाले हैं जिसे पहन कर कोई भी अन्धा इन्सान देख सकेगा | इस टेक्नोलॉजी को ही कहते हैं “दी बायोनिक आई” | सबसे पहले इस चिप को चूहे पर ट्रायल किया गया जो कामयाब रहा, फिर कुछ एडवांसमेंट करके इसको एक बन्दर पर ट्रायल किया गया वो भी कामयाब रहा तब जाकर बाद में इसे इंसानों पर आजमाया गया और ये ट्रायल भी कामयाब रहा | इस ट्रायल को करने में एलोन मस्क को पूरे एक साल लग गए | इस ट्रायल में एक लकवाग्रस्त इन्सान ने कंप्यूटर पर शतरंज खेल के ये दिखा दिया कि इंसानों पर ये ट्रायल कामयाब रहा | ये घटना इसी साल मार्च 2024 की है |
इस टेक्नोलॉजी में इंसान की ब्रेन सर्जरी करके इस चिप को ब्रेन में इम्प्लांट किया जाता है जिससे ये चिप ब्रेन से निकल रहे सिग्नल्स को 1,0 में कन्वर्ट करके कंप्यूटर को भेजता है | ऐसी ही एक और कंपनी ने इंसानों पर ट्रायल करके कामयाबी पायी है इसमें ब्रेन की सर्जरी करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है | वैज्ञानिक अभी इसपर और भी रिसर्च कर रहे हैं जिससे इसको और भी आसान और आम लोगों के लिए सस्ता भी बनाया जा सके | ऐसी टेक्नोलॉजी से आने वाले समय में अंधे, बहरे और लकवाग्रस्त लोग भी आम लोगों की तरह ही अपना जीवन जी सकेंगे |
Join whatsapp group – https://chat.whatsapp.com/K0LwRejzwwmIX4XuQy6uBg
Join whatsapp channel – https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Join Youtube Channel – https://youtube.com/@shobh1111?si=qpMdLWo8ky9Wclxo
Sir hostel allotment kab start hoga aur agar hum 3rd year me jaege hai , hostel me nahi rahte to kya 3rd year me hostel milega
bahot kam chances hain