हेलो दोस्तों,

क्या आप जानते हैं कि मरने के बाद इंसानों के शरीर को प्रयोगशालाओं में रखा जा रहा है जिससे भविष्य में जब ऐसी कोई तकनीक आ जाये जिससे मरे हुए इंसानों को जिन्दा किया जा सके तब इन प्रयोगशालाओं में रखे हुए शरीरों को जिन्दा किया जा सके | इंसानों के शरीर को प्रयोगशालाओं में सुरक्षित रखने की तकनीक को ही कहते हैं Cryogenic Preservation.

ऐसे लोग जिनको ऐसी बीमारियाँ हैं जो अभी किसी भी तकनीक से सही नहीं की जा सकती हैं वो लोग खुद को Cryogenic Preservation की मदद से प्रयोगशालाओं में पैसे देकर रखवाते हैं जिससे भविष्य में जब इन असाध्य रोगों का इलाज बन सके तब वो खुद को इस इलाज से सही करवाकर एक नयी जिंदगी जी सकें | इस प्रक्रिया में करोड़ो रूपए लगते हैं लेकिन फिर भी कुछ करोड़पति हैं जो इसे इस्तेमाल कर रहे हैं |

हालाँकि अभी ऐसी कोई भी तकनीक नहीं आयी है जिससे इंसानों को वापस जिन्दा किया जा सके लेकिन लोग इस आशा में कि कभी भविष्य में ऐसी तकनीक जरुर बनेगी ये सोच कर Cryogenic Preservation का इस्तेमाल कर रहे हैं | अमेरिका में ऐसी एक कंपनी है जिसने कई सैकड़ों इंसानों को फ्रीज करके रखा है ताकि जब कभी भविष्य में इंसानों को जिन्दा करने की तकनीक इजाद हो तब इन लोगो को वापस जिन्दा किया जा सके |

Cryogenic Preservation किया कैसे जाता है इसको आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे मिश्र में मरे हुए राजाओं के शरीर पर किसी खास तरीके का केमिकल लगा कर उनके शरीर को सुरक्षित रखा जाता था लेकिन वो लोग इन राजाओं को कभी जिन्दा करने के मकसद से नहीं रखते थे | इसी तरह से Cryogenic Preservation में शरीर को या शरीर के किसी अंग को सालों के लिए सुरक्षित रखा जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *