Information Regarding Practical Exam Even Sem BTEUP ( Diploma )

17

हेलो दोस्तों,

आप सभी के सेमेस्टर एग्जाम ख़तम हो गए हैं और आप सभी अपने अपने प्रयोगात्मक परीक्षाओं का इंतजार कर रहे होंगे | आप सभी लोग इस वेबसाइट पर रेगुलर नजर बनाये रखिये आप को यहाँ सभी अपडेट मिलती रहेगी |

आप लोगों में से कुछ ऐसे छात्र होंगे जो अपनी संस्था के जिले से अलग किसी दूसरे जिले में रहते होंगे और एग्जाम ख़तम होने के बाद अपने घर चले गए होंगे लेकिन अब आपको वापस आने का समय हो गया है क्यूंकि परिषद् ने कुछ ब्रांच को छोड़ के सभी ब्रांच के एग्जामिनर निर्धारित कर दिए हैं इसलिए आपके प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से दो दिन में शुरू हो जाएँगी | इसलिए आप सभी अपनी संस्था वापस आ जाइये और संस्था का नोटिस बोर्ड देखते रहिये और व्हात्सप्प ग्रुप देखते रहिये जिसपर आपको प्रयोगात्मक परीक्षा से सम्बंधित सूचनाएं दी जाएँगी |

कुछ ब्रांच में सूचनाएं निकाली जा चुकी है और कुछ में निकाली जानी बाकी है जिसमे सूचनाएं निकाल दी गयी है तो आप उसके अनुसार संस्था में आइये और परीक्षा दीजिये जिनकी अभी नहीं निकली हैं वो भी संस्था आ जाएँ क्यूंकि 1-2 दिन में उनमे भी परीक्षाएं शुरू हो जाएँगी | समय से आप संस्था में उपस्थित रहेंगे तो दिमागी तौर पर सुकून रहेगा |

प्रयोगात्मक परीक्षा में कम से कम 2 प्रयोग आपको लिखने होंगे इसलिए कम से कम 2 प्रयोग जरुर पढ़ के समझ के आइयेगा | लैब में कैसे प्रयोग किया जाता है प्रयोग के बारे में समझ के जाना है | ये जरुर सुनिश्चित कर लें आपकी उपस्थित दर्ज हुई है या नहीं अन्यथा आप अनुपस्थित माने जायेंगे |

आशा है आपको जानकारी मिल गयी होगी फिर अगर आपको कोई बात जाननी हो तो नीचे कमेंट करके पूंछ सकते हैं |

17 thoughts on “Information Regarding Practical Exam Even Sem BTEUP ( Diploma )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *