रा ० पा ० गोंडा में प्रथम वर्ष छात्रावास आवंटन सूचना

0

प्रिय छात्रों

राजकीय पॉलीटेक्निक गोंडा में जिन छात्रों ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है उनके लिए ये सूचना है कि अभी छात्रावास का आवंटन नहीं हो पाया है क्यूंकि अभी इस संस्था में पुलिस भर्ती परीक्षा का सेंटर है जिससे संस्था 22 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक कार्य नहीं हो पा रहे हैं | ऐसी उम्मीद है कि 29 अगस्त तक छात्रावास का आवंटन हो जायेगा और उसकी लिस्ट आपको व्हाट्स एप के माध्यम से भेजी जाएगी और संस्था के सूचना पट्ट पर भी चस्पा कर दी जाएगी जिसके बाद वो छात्र जिनके नाम लिस्ट में होंगे वे छात्रावास शुल्क जमा करके अपना कमरा आवंटित करवा लेंगे |

प्रथम वर्ष छात्रावास की सालाना फीस रु.2300 है और मेस की फीस मेस इंचार्ज से मिलकर ही पता चल पायेगी | आपको फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करके रसीद रमन छात्रवास अधीक्षक को जमा करके अपना कमरा आवंटन करवाना रहेगा | आपकी कक्षायें 2 सितम्बर से शुरू हो जाएँगी | छात्रावास में आपको एक पंखा, एक तखत, एक कुर्सी और एक मेज मिलेगी बाकी रहने का सामान आपको खुद लेकर आना होगा |

छात्रावास में एक कमरे में 3 छात्र के रहने की व्यवस्था है | छात्रावास के किसी भी नियम का उलन्न्घन करने या अनुशासनहीनता करने पर आपको फाइन जमा करना पड़ेगा और कार्यवाही के रूप में आपको छात्रवास से निष्काषित भी किया जा सकता है | छात्रावास ने नियमों को अच्छे से पढ़ लें और उनका उलंघन न करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *