DigiShakti पोर्टल पर ई-के वाई सी कैसे करें?

0
  1. डीजी शक्ति पोर्टल पर जाएँ |
  2. मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से के वाई सी पर क्लिक करें |
  3. अपने कॉलेज का नाम, एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा डाल कर सर्च करें |
  4. अगर आपका ई-के वाई सी पेंडिंग शो हो रहा है तो आपको verify through the login using e praman meri pahchan पर क्लिक करें |
  5. इस पोर्टल पर अगर आपका रजिस्ट्रेशन है तो लॉग इन करें और नहीं है तो पहले अपना अकाउंट बनायें और फिर लॉग इन करें |
  6. e praman meri pahchan पर लॉग इन करने के बाद यहाँ अपना आधार डालें और OTP के माध्यम से वेरीफाई करे |
  7. वेरीफाई successfully लिख कर आने के बाद होम पेज पर क्लिक करें |
  8. इसके बाद DigiShakti पोर्टल पर ई-के वाई सी verified लिख कर आजायेगा |
  9. अगर आपका के वाई सी नहीं हो रहा हो तो e praman meri pahchan पर लॉग इन करें और प्रोफाइल में जाकर अपना प्रोफाइल सही से भरें और दोबारा आधार से के वाई सी करें |
  10. अगर आपके किसी सूचना में गलती है तो भी आप e praman meri pahchan पर लॉग इन करके अपना प्रोफाइल अपडेट करके आधार से के वाई सी करें |
  11. अगर लॉग इन करने के बाद your application is under processing लिख कर आ रहा है तो आपको अपने कॉलेज के नोडल से मिल कर अपना डाटा लॉक करवाना होगा |
  12. संस्था से डाटा लॉक होने के कम से कम 1 हफ्ते के बाद आप फिर से लॉग इन करके के वाई सी करेंगे |

F𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗨𝘀 𝗼𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗦𝗼𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗠𝗲𝗱𝗶𝗮 𝗛𝗮𝗻𝗱𝗹𝗲𝘀:-

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗬𝗼𝘂𝘁𝘂𝗯𝗲: http://www.youtube.com/@shobh1111
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺: https://www.instagram.com/shobhraj_skygyan
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗪𝗵𝗮𝘁𝘀𝗔𝗽𝗽 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹:https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Twitter:- @Shobhraj_su

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *