ABC Id क्या है? सभी छात्रों को ये Id बनाना क्यूँ जरुरी है?

0

हेलो दोस्तों,

अगर आप किसी संस्था में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो अब से आपसे ABC Id मांगी जा सकती है | इसके बिना आपका एडमिशन नहीं होगा | इसलिए ये ABC Id क्या है और कैसे बनाई जाती है इसका पूरा प्रोसेस समझ लीजिये और आज ही अपनी ABC Id बना लीजिये |

ABC Id का फुल फॉर्म है Academic Bank of Credits. अगर आपने NAD Id बनाई है तो ये ABC Id उसकी रीढ़ की हड्डी है | इसे बनाना आपके लिए बहुत जरुरी है | इसको बनाने से आपके सभी शैक्षणिक एकॉर्ड, सभी अवार्ड्स एक जगह एक प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे |

ABC Id बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको पहले DigiLocker की वेबसाइट पर जाना है | अगर आपका अकाउंट पहले से DigiLocker में है तो आपको साइन इन करना है और अगर आपका अकाउंट DigiLocker पर नहीं है तो आपको साइन अप करना है | साइन अप पर क्लिक करने के आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी और मोबाइल नंबर डालना है |

अकाउंट बन जाने के बाद सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है वहां आपको ABC Id का लिंक मिलेगा | उसमे अपने डिटेल्स भरने के बाद आपको अपनी ABC Id डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा | इस तरह से आप अपनी ABC Id क्रिएट करने डाउनलोड कर सकते हैं |

किसी भी समस्या के लिए नीचे कमेंट में लिखें आपको जवाब दिया जायेगा |

For job updates join this Whatsapp group- https://chat.whatsapp.com/EUNUYi5AWlNCe2NIHqUqmg

F𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗨𝘀 𝗼𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗦𝗼𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗠𝗲𝗱𝗶𝗮 𝗛𝗮𝗻𝗱𝗹𝗲𝘀:-

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗬𝗼𝘂𝘁𝘂𝗯𝗲: http://www.youtube.com/@shobh1111
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺: https://www.instagram.com/shobhraj_skygyan
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗪𝗵𝗮𝘁𝘀𝗔𝗽𝗽 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹:https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Twitter:- @Shobhraj_su

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *