ABC Id क्या है? सभी छात्रों को ये Id बनाना क्यूँ जरुरी है?
हेलो दोस्तों,
अगर आप किसी संस्था में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो अब से आपसे ABC Id मांगी जा सकती है | इसके बिना आपका एडमिशन नहीं होगा | इसलिए ये ABC Id क्या है और कैसे बनाई जाती है इसका पूरा प्रोसेस समझ लीजिये और आज ही अपनी ABC Id बना लीजिये |
ABC Id का फुल फॉर्म है Academic Bank of Credits. अगर आपने NAD Id बनाई है तो ये ABC Id उसकी रीढ़ की हड्डी है | इसे बनाना आपके लिए बहुत जरुरी है | इसको बनाने से आपके सभी शैक्षणिक एकॉर्ड, सभी अवार्ड्स एक जगह एक प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे |
ABC Id बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको पहले DigiLocker की वेबसाइट पर जाना है | अगर आपका अकाउंट पहले से DigiLocker में है तो आपको साइन इन करना है और अगर आपका अकाउंट DigiLocker पर नहीं है तो आपको साइन अप करना है | साइन अप पर क्लिक करने के आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी और मोबाइल नंबर डालना है |
अकाउंट बन जाने के बाद सर्च डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है वहां आपको ABC Id का लिंक मिलेगा | उसमे अपने डिटेल्स भरने के बाद आपको अपनी ABC Id डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा | इस तरह से आप अपनी ABC Id क्रिएट करने डाउनलोड कर सकते हैं |
किसी भी समस्या के लिए नीचे कमेंट में लिखें आपको जवाब दिया जायेगा |
For job updates join this Whatsapp group- https://chat.whatsapp.com/EUNUYi5AWlNCe2NIHqUqmg
F𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗨𝘀 𝗼𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗦𝗼𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗠𝗲𝗱𝗶𝗮 𝗛𝗮𝗻𝗱𝗹𝗲𝘀:-
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗬𝗼𝘂𝘁𝘂𝗯𝗲: http://www.youtube.com/@shobh1111
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺: https://www.instagram.com/shobhraj_skygyan
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗪𝗵𝗮𝘁𝘀𝗔𝗽𝗽 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹:https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Twitter:- @Shobhraj_su