Rojgar Mahakumbh At Indira Gandhi Pratishthan Lucknow

0

Dear All,

श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा इकोनॉमिक्स टाइम्स एवं बी सी एस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की सहभागिता से रोजगार महाकुम्भ 2025 का आयोजन दिनांक 26 से 28 अगस्त 2025 तक इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ में किया जा रहा है | उक्त के आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है |

रोजगार महाकुम्भ 2025 के प्रमुख बिंदु :

  1. 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का पंजीकरण
  2. 100 से जायदा कंपनियों की भागीदारी
  3. 20000 से ज्यादा ओन द स्पॉट इंटरव्यू
  4. 10000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की संभावना
  5. निशुल्क AI प्रशिक्षण
  6. प्रदर्शनी
  7. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को प्रोत्साहन

रोजगार महाकुम्भ 2025 में प्रतिभाग करने हेती वेबसाइट www.rojgarsangam.up.gov.in पर छात्रों को पंजीकरण आवश्यक है | पंजीकरण के उपरांत छात्र विभिन्न कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे |

साथ ही जो छात्र इस रोजगार महाकुम्भ 2025 में आना चाहते हैं नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भी अवश्य भार दें |

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeNhXyOSCDiQtKkE4OtpLdbNX3e0iWQElGCdv_kVb2wW4ENfg/viewform?usp=dialog

F𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗨𝘀 𝗼𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗦𝗼𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗠𝗲𝗱𝗶𝗮 𝗛𝗮𝗻𝗱𝗹𝗲𝘀:-

𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗬𝗼𝘂𝘁𝘂𝗯𝗲: http://www.youtube.com/@shobh1111
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗜𝗻𝘀𝘁𝗮𝗴𝗿𝗮𝗺: https://www.instagram.com/shobhraj_skygyan
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗢𝘂𝗿 𝗪𝗵𝗮𝘁𝘀𝗔𝗽𝗽 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹:https://whatsapp.com/channel/0029Va4pSwrCcW4wSks1Ep0a
Twitter:- @SHOBH_RAJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *