How to get BTEUP Diploma First Year Enrollment Number?

0

Hello all,

आप सभी प्रथम वर्ष के छात्र अपने अपने एनरोलमेंट नंबर का इंतजार कर रहे होंगे कि कब आपको एनरोलमेंट नंबर मिलेगा और कब आप अपना स्कालरशिप का फॉर्म भरेंगे | आप ये भी सोच रहे होंगे कि हमें ये एनरोलमेंट नंबर कब तक मिलेगा और कहाँ से मिलेगा या कौन देगा | आप सभी के इन सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट में मिल जायेंगे |

BTEUP में जिन छात्रों ने इस सत्र में प्रवेश लिया है उनके एनरोलमेंट फॉर्म भराए जाने की प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू होने वाली है | उम्मीद ये की जा रही है कि दीपावली से पहले आपके एनरोलमेंट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाए | आपको करना बस इतना है कि अपनी डिटेल्स जैसे नाम, पिता का नाम, जाति, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आई डी इत्यादि एक पेपर पर लिख कर संस्था को जमा करना होगा जब आपसे कहा जायेगा |

संस्था आपकी सारी डिटेल्स BTEUP के पोर्टल पर भर कर सबमिट करेगी और फिर आपका एनरोलमेंट नंबर जेनेरेट हो जायेगा लेकिन तब तक आप सभी को स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए इंतजार करना होगा या आप अपना JEECUP का application नंबर भर कर भी स्कालरशिप फॉर्म भर सकते हैं लेकिन याद रहे जब करेक्शन डेट आये तो आपको application फॉर्म नंबर की जगह एनरोलमेंट नंबर जरुर से भरना पड़ेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *