What is work & responsibility of Presiding Officer?
Dear Friends,
1- चुनाव से एक दिन पहले जहा सामग्री वितरण होता है वहाँ पहुँच के अपनी टीम को एक जगह इकट्ठा करना |
2- वहाँ से अपने सभी पोलिंग ऑफिसर के साथ जहा सामग्री मिल रही है वहाँ जाकर अपनी सामग्री रिसिव कर लें |
3- सामग्री रिसिव करने के बाद एक जगह बैठ कर सामग्री का मिलान कर ले |
4- ई वी एम मे कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट को आप ऑन करके चेक कर ले लेकिन वी वी पैट को ऑन न करें |
5- सभी सामग्री चेक करने के बाद अपने टीम के साथ जाकर अपने वाहन मे बैठ जाए |
6- अपने बूथ पर पहुचने के बाद बूथ की जांच करे कोई दिक्कत समझ मे आए तो तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दे दीजिये |
7- उसके बाद थोड़ा आराम करके अपनी टीम के साथ बैठे और सारे प्रपत्र निकाल के जो भी चीज़ आपको समझ मे आती है उसको बैठ के भर ले |
8- जितने लिफाफे बनने है उनपर लिफाफों के नाम लिख के और बूथ की सारी डिटेल्स भर दें |
9- कुछ लिफाफे खाली जाएंगे तो सादे पेपर पर निल लिख कर रख ले अगले दिन उन लिफाफों मे भर क चिपका दीजिएगा |
10- बूथ की सेटिंग कैसे रखना है वो देख लीजिये |
11- सभी एजेंट तो सुबह 6.00 बजे आने को कहें और सुबह उनको आई कार्ड बना के दे दें |
12- ये सब करने क बाद रात्री भोजन करके सो जाएँ और सुबह कम से कम 4.30 बजे उठ जाना है |
13- सुबह फ्रेश होकर नाश्ता जो भी आप ले गए हो करके बूथ तैयार कर लीजिये |
14- एजेंट्स को उनके आई कार्ड दे दे |
15- मोक पोल से पहले सीआरसी जरूर कर लें |
16- सीआरसी के बाद उनके सामने एक बार कम से कम 50 वोट्स का मोक पोल करा के दिखा दे जिससे हर प्रत्याशी तो कम से कम 3 वोट दिये हो |
17- मोक पोल का रिज़ल्ट सभी एजेंट्स को दिखा दे और मोक पोल की परचियाँ भी गिना दें |
18- मोक पोल की परचियाँ संभाल के रख ले |
19- मोक पोल के बाद फिर सभी एजेंट्स के सामने सीआरसी करें, उनको दिखा दें की अब ई वी एम मे कोई वोट्स नहीं है |
20- सीआरसी के बाद आपको कंट्रोल यूनिट और वी वी पैट को सील करना है |
21- सील करने के बाद एक्चुअल पोल शुरू करवा देना है |
22- अब जैसे जैसे पोल चलेगा आपको हर घंटे की सूचना सैक्टर मजिस्ट्रेट को देनी होगी की कितने महिला और पुरुष वोट्स पड़े |
23- इधर वोट्स पड़ रहे है और दूसरी तरफ आप अपने सभी लिफाफे फ़ाइनल करते जाइए |
24- जिन लिफाफों का कोई काम नहीं है उनको सील करके रख लीजिये |
25- शाम को वोटिंग समाप्ति पर आप कंट्रोल यूनिट, बलेट यूनिट और वी वी पैट को उनके बॉक्स मे रख के सील कर देंगे |
26- सभी लिफाफों को सांविधिक और असंवधिक मे भर कर सील कर दीजिये |
27- अपने वाहन का इंतज़ार कीजिये फिर जहां सामग्री जमा हो वह जाकर जमा कर दीजिये और अपने सैक्टर मजिस्ट्रेट से जाने की अनुमति प्रमाण पत्र लेकर घर जाइए |
इसके अलावा भी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए हो तो मुझे कमेंट करके पुंछ सकते हैं |
Thankyou