Very Important News Regarding Semester exam (BTEUP)

1

प्यारे दोस्तों,

आप सभी को ये जानना बहुत जरुरी है कि आप सभी लोग अपना आधार अपने स्टूडेंट लॉग इन से जरुर वेरीफाई कर लें | आधार वेरीफाई करने के बाद आप सभी को अपना फैमिली आई डी भी वेरीफाई करना होगा | यह एक बहुत ही जरुरी काम है जो आप सभी छात्रों को इस बार करना है |

आपका बोर्ड इस बारे में कई बार लैटर भेज चुका है कि आप सभी लोग अपना अपना आधार और फैमिली आई डी वेरीफाई कर लें | जिनका आधार वेरीफाई हो गया है और फैमिली आई डी नहीं बनी है वो लोग खुद से ही फैमिली आई डी क्रिएट कर लें | अगर आपका नाम राशन कार्ड में नहीं है तो आप लोग खुद से ही अपना फैमिली आई बना लें |

जिनकी आई डी वेरीफाई नहीं हो रही है वो लोग अपना नाम, पता इत्यादि सही करवा लें जिसकी वजह से उनका आई डी वेरीफाई नहीं हो पा रहा है | सही होने के बाद उनकी आई डी वेरीफाई हो जाएगी | क्यूंकि बोर्ड बार बार आपकी आई डी वेरीफाई करने को कह रहा है इसलिए हो सकता है कि इस बार जिनकी आई डी वेरीफाई न हो उनको सेमेस्टर एक्जाम से वंचित कर दिया जाये |

आप सभी लोग इस काम को वरीयता देकर करवा लें जिससे आप को सेमेस्टर एग्जाम से न रोका जाये | यह सूचना सभी छात्रों तक पंहुचा दिया जाये जिससे वो भी इसको वरीयता से करवा लें |

1 thought on “Very Important News Regarding Semester exam (BTEUP)

  1. Sir ji hamne adhar update karaya hai ta bbhi aadhar verification nahi ho pa raha hai please reply sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *