Derecho Storm Or Cloud Seeding ( Dubai Heavy Rain Reason )

0

हेलो दोस्तों,

डेरेचो क्या है? क्यूँ ये बहुत खतरनाक होता है? आइये जाने इसको और गहराई से | डेरेचो नाम स्पेनिश शब्द ‘ला डेरेचा’ से लिया गया है | इसका मतलब होता है एकदम सीधा | यह एक ऐसा तूफ़ान है जो बहुत लम्बे समय तक चलता है और सीधी रेखा में ही चलता है | ऐसे तूफानों में गरज चमक तो होती है लेकिन टोर्नेडो की तरह घूर्णन नहीं होता है |

ऐसा तूफ़ान सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं और एक विशाल क्षेत्र को कवर करते हैं | ये तूफ़ान अक्सर गर्मियों के मौसम में आता है जिसमे गरज चमक के साथ मुसलाधार वर्षा होती है | जब भी कभी डेरेचो तूफ़ान आता है तो वहां का आसमान हरा दिखाई देने लगता है |

हरा दिखाई देने कि वजह है बारिश की बूंदें और बर्फ के गोलों का नील रंग को छोड़कर बाकी तरंदैर्ध्य को बिखेर देते हैं जिससे ये नीला रंग सूर्य के लाल पीले रंग से मिलकर हरा रंग बनाता है और आसमान में दिखाई देता है |

ऐसा ही कुछ नजारा कुछ दिनों पहले दुबई में देखने को मिला जब वहां का आसमान भी कुछ कुछ हरा सा दिखाई दिया | इससे ये अनुमान लगाया गया कि दुबई में भारी बारिश की वजह है ये डेरेचो तूफ़ान | कुछ लोगों का ये भी कहना है कि दुबई में इस भारी बारिश की वजह है क्लाउड सीडिंग | लोगों का कहना ये भी है कि इस बारिश के पहले वहां छः से सात बार क्लाउड सीडिंग की गयी थी जिससे इतनी भारी बारिश हुई |

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये एक जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है | ऐसे कई बातें हैं जो दुबई की बारिश की वजह बताई जा रही है | आपको क्या लगता है आप हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *